प्रधानमंत्रीसुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को जगर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच
सोजत| प्रधानमंत्रीसुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसएस शेखावत ने बताया कि जिले के सभी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल बांगड़ चिकित्सालय पाली एवं राजकीय उप जिला अस्पताल सोजत के चिकित्सालयों में पीएसएमए के तहत विशेष जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी।
गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच