सोजत में माली समाज के 49 जोड़ों का सामूहिक विवाह आज
बिराटियां कलां में नायक समाज के 40 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
निकटवर्तीग्राम पंचायत बिराटियां कलां के नायक समाज के तत्वावधान में आयोजित तीसरे नायक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का सोमवार को आयोजन हुआ। सम्मेलन में 40 वर-वधु जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पिछले तीन माह से तैयारियों में जुटे नायक समाज के सम्मेलन में प्रदेश से नायक समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विवाह सम्मेलन हाईवे 112 पर होने के कारण हाईवे पर दिनभर भीड़ रही। कई बार हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इस कारण दिनभर यातायात बधित रहा। बर पुलिस चौकी प्रभारी धोलाराम परिहार ने यातायात सुचारू करवाया। सोमवार सुबह 7 बजे ही मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए। सवेेरे 9 बजे से ही आसपास के क्षेत्र की बारातें आनी शुरू हो गई। इस दौरान नायक समाज बिराटियां कलां अध्यक्ष हड़मान लोहरा, उपसरपंच रतन नायक, सचिव प्रताप नायक, शैतान नायक, पप्पू देवड़ा आदि मौजूद थे।
यहथे मौजूद : सामूहिकविवाह सम्मेलन में युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास नायक, सरपंच ओमप्रकाश बागड़ी, दीनदयाल उपाध्यय, नायक समाज पाली जिलाध्यक्ष मूलाराम पांचेटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल अडिया, मनोहरसिंह खींची, जगदीशप्रसाद वैष्णव आदि मौजूद थे।
बर. बिराटिया कलां में सामूहिक विवाह के दौरान मौजूद दुल्हनें।