सोजत| थानाक्षेत्र के बासना ग्राम में देवासियों की ढाणी के
सोजत| थानाक्षेत्र के बासना ग्राम में देवासियों की ढाणी के पास बिजली डीपी से लगे हुए खुले तार में करंट प्रवाहित होने के कारण पास में खेल रहा चार साल का मासूम उसकी चपेट में गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बासना गांव के रहने वाले पेमाराम देवासी का चार वर्षीय पुत्र सांवर डीपी के पास खेल रहा था। इस दौरान डीपी से निकल रहे खुले तार की चपेट में आने से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डिस्कॉम के लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
करंट से मासूम की मौत, मामला दर्ज