मारवाड़ जंक्शन में कृषि फॉर्म पर लगी आग, दमकल पहुंची, ही पुलिस
सोजत | मारवाड़जंक्शन
कस्बेके वीर दुर्गादास नगर के समीप कब्रिस्तान के पास शुक्रवार रात एक कृषि फार्म की बाड़ में आग लग गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीबन 10 बजे अज्ञात कारणों से रेलवे पटरी के पास नारायणलाल चौधरी के बेरे की बाड़ में आग लग गई। आग बढ़ती देख मोहल्लेवासियों ने पुलिस थाने में फोन लगाया, लेकिन एक घंटे तक कॉल नहीं लगा। जिसका कारण फोन खराब होना बताया गया। थाने के नंबर पर कॉल नहीं लगने पर आग की सूचना देने के लिए थानाधिकारी पोलाराम के नंबर पर बार-बार कॉल किए गए लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किए। आक्रोशित लोगों ने पाली पुलिस कंट्रोल रूम एसपी को भी कॉल कर घटना की जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पानी के टैंकरों से बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जब तक आग पर काबू कर लिया गया था। इसके बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व उपखंड अधिकारी गौमती शर्मा भी मौके पर पहुंची।
बीमारहालत में पहुंची उपखंड अधिकारी, लेकिन थानाधिकारी आए ही नहीं : आगकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी गौमती शर्मा भी घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी की तबीयत खराब थी। बीमार हालत में भी एसडीएम घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मी रात 12 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई।
उपखंडमुख्यालय पर नहीं है फायर बिग्रेड : उपखंडमुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं होने के कारण पाली सोजत से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था होने में समय लगने पर हर बार काफी नुकसान होने के बाद गाड़ी पहुंचती है। शुक्रवार को भी जाडन आश्रम से किसी कारण से फायर ब्रिगेड नहीं सकी। वहीं पाली सोजत से दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची,जब तक काफी नुकसान हो चुका था तथा आग पर भी काबू पा लिया गया था।
आग से 15 ट्राॅली चारा जला
जैतारण|क्षेत्रके देवली कलां के हर्ष मार्ग पर नोकरिया बेरे पर अज्ञात कारणों से बाड़े में आग लग गई, जिससे बाड़े में पड़ा दस ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर जैतारण नगरपालिका से दमकल मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया गया। सरपंच महेंद्र कुमावत ने बताया कि नोकरिया बेरे पर बाबूलाल, ताराराम, पुकाराम बाबूलाल के बाड़े में दोपहर में अचानक आग लग गई। उपसरपंच केसाराम सीरवी ने मौके पर पटवारी को बुलाकर मौका मुआयना करवाया गया। इसी तरह क्षेत्र के धनेरिया गांव में दोपहर में बाड़े में अचानक आग लग गई। मौके पर अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। केकिंदड़ा सरपंच दुर्गाराम कुमावत ने बताया कि धनेरिया के घेवरराम के बाड़े में आग से 5 ट्राॅली चारा जलकर राख हो गया।
जैतारण. देवलीकलां में लगी आग पर काबू पाते ग्रामीण।
मारवाड़ जंक्शन. बाड़ में लगी आग।