सोजत | क्षेत्रके विभिन्न स्थानों पर घटित हादसों में तीन जने घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सोजत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। इनमें से दो जनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर पर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से ओमप्रकाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं बागावास गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से खरताराम जाट इसी तरह सोजत रोड पुलिया पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से सेसाराम सीरवी घायल हो गया। अलग-अलग सड़क हादसों में 3 घायल