माली समाज का सामूहिक विवाह कल, 49 जोड़े बनेंगे हमसफर, आज निकलेगी बंदोली

माली समाज का सामूहिक विवाह कल, 49 जोड़े बनेंगे हमसफर, आज निकलेगी बंदोली

माली समाज के 21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

कस्बेके मालियों की बाढ़ स्कूल में आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में शनिवार को माली समाज के 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। महात्मा ज्योतिबा फुले माली सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में सवेरे 7 बजे 21 बारातों का आयोजक कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात तोरण मारने की रस्म हुई। मुख्य पंडित ज्ञानचंद मिश्रा द्वारा सभी जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। पाणिग्रहण के बाद वरमाला एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ।

सामूहिकविवाह आज की जरूरत : गोयल : आशीर्वादसमारोह को संबोधित करते हुए जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने कहा कि आज के युग में सामूहिक विवाह एक महत्ती आवश्यकता बन गया है। प्रत्येक समाज में ऐसे आयोजन होने चाहिए, जिससे फिजूलखर्ची से बचे एवं समाज का गरीब तबका भी इससे लाभान्वित सके। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाआें के बारे में लोगों को अवगत कराया। माली समाज के अध्यक्ष बाबूलाल महावर ने आगंतुकों एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

बिराटियां कलां में नायक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल

बर.निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिराटियां कलां के नायक समाज के तत्वावधान में सोमवार को तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। उपसरंपच रतन नायक ने बताया कि नायक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बिराटियां कलां का नायक समाज तैयारियों में जुटा हुआ है। सम्मेलन में 40 जोड़ों का लग्न होगा। सामूहिक विवाह की तैयारियों में अध्यक्ष हड़मान लोहरा, प्रताप नायक, मोहनलाल गुंदी, बस्तीराम नायक, बंसीलाल देवड़ा, गुलाबराम नायक, बस्तूराम, नेहरूलाल, भागूराम आदि लगे हुए हैं।

post a comment