रेलवे फाटक बंद होने से वाहन चालक परेशान
कस्बेसे दादीया गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर लगी रेलवे फाटक को रेलवे विभाग द्वारा स्थायी रूप से बंद कर देने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। रेलवे विभाग ने इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के आवागमन के लिए सुकड़ी नदी बत्तीस पुलिए के समीप से मार्ग बनाया है, लेकिन यह मार्ग वाहन चालकों के लिए परेशानी का पर्याय बना हुआ है। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इसके बावजूद वैकल्पिक मार्ग को दुरस्त नहीं किए जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्डे हो रखे हैं।
सूकड़ीनदी पुलिए के समीप बना है मार्ग : दादीयारेलवे फाटक से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब सूकड़ी नदी के समीप रेेलवे द्वारा बनाए गए पुलिए के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। यह मार्ग पुन: घुम कर दादीया सड़क मार्ग पर आता है। जहां दोनों तरफ गहरे गड्डे हैं। मार्ग पूरा मिट्टी का बना हुआ है संकरा रास्ता है। इस मार्ग पर रेलवे में लगे डम्पर दिन-रात गुजरते हैं। वही इसी मार्ग पर दादीया इससे आगे स्थित गांव के ग्रामीण भी आवागमन करते हैं। सड़क मार्ग कच्चा होने के कारण धूल मिट्टी से भी वाहन चालक परेशान है। फाटक बंद कर देने से दुपहिया वाहन चालकों को भी इसी मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।
रेलवेफाटक को खोलने की मांग : रेलवेविभाग द्वारा बंद की गई रेलवे फाटक को नियमित रूप से खोले जाने की मांग पूर्व सरपंच घीसूलाल गहलोत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों को कहना है कि जब तक वैकल्पिक मार्ग को डामरीकृत कर चौड़ा नहीं कर दिया जाता तब तक रेलवे विभाग दादीया मार्ग फाटक से वाहनों को आवागमन जारी रखे। अभी शादीयों की सीजन के कारण वाहनों का आवागमन अधिक है। एेसे में वैकल्पिक मार्ग दुरस्त नहीं होने से वाहन चालकों को परेशानी के साथ हादसे का शिकार होना पड़ रहा है।
सोजत रोड़. रेलवे फाटक पर लगा जाम।
अनदेखी