स्कूल में 20 लाख की लागत से बनेगा सभागार
गुड़ाकलां स्कूल में 20 लाख की लागत से बनेगा सभागार
सोजत| विधायकसंजना आगरी ने कहा कि रुपए कमाना बड़ी बात नहीं है, लेकिन उस पैसे का दान के रूप में उपयोग करना वीरता की बात है। आगरी गुड़ा कलां गांव के राउमावि में भामाशाह भंवरलाल पारसमल गेलड़ा द्वारा विद्यालय में बच्चों की प्रार्थना के लिए 20 लाख रुपए की लागत से बने हॉल के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालय में भगवान को याद करने के लिए बच्चों की सुविधार्थ यह भवन बनाया गया है। भामाशाह गेलड़ा परिवार बधाई का पात्र है। इस मौके शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश जाटोलिया, जिलाशिक्षा अधिकारी मोहनलाल जाट, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी केके राजपुरोहित ने भी संबोधित किया। इससे पहले गेलड़ा परिवार के ज्ञानचंद, भंवरलाल, निर्मल गेलड़ा आरकोनम तमिलनाडु ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके आगरी ने 70 लाख रुपए की लागत के गौरवपथ निर्माण की घोषणा की।