रेलवे गुमटी के पास सड़क हादसे में दो घायल
कोतवालीथाना क्षेत्र में रेलवे गुमटी के पास गाय को बचाने के फेर में बाइक चालक रतन लाल पुत्र रीढ़मल निवासी राइकों की ढाणी घायल हो गया। घायलावस्था में उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वह बाइक लेकर गुमटी से पाली की और रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक गाय जाने से यह हादसा पेश आया। उधर, जाडन गांव के निकट सामने से तेज गति से रही जीप से बचने के फेर में अनियंत्रित होकर बाइक स्लीप हो गई। पाली के राइकों की ढाणी राजेंद्र नगर निवासी पांचाराम पुत्र वोराराम पाली से सोजत जा रहा था, जो बाइक स्लीप होने से घायल हो गया।