बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सोजत विधायक आगरी ने एसपी से की मुलाकात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सोजत विधायक आगरी ने एसपी से की मुलाकात

सोजत | सोजतविधायक संजना आगरी ने गुरुवार को एसपी दीपक भार्गव से मुलाकात कर सोजत विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस गश्त तेज करने काे कहा है। साथ ही उन्होंने बीते दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ने पर नाराजगी भी जताई। आगरी ने एसपी भार्गव से जल्द से जल्द रामपुरा कलां के सीरवी दंपती हत्याकांड का राज खोलने के साथ खोखरा में महिला की हत्या के आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ने का आग्रह किया। उन्होंने एसपी भार्गव को बताया कि सोजत विधानसभा क्षेत्र में 40 फीसदी आबादी कृषि बेरों पर निवास करती है। यहां पिछले एक साल में हत्या और लूटपाट की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कृषि बेरों पर रहने वाले किसानों नागरिकों में भय व्याप्त है। एसपी भार्गव ने विधायक आगरी को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में साइबर सेल के साथ सोजत डीएसपी पुलिस निरीक्षक के साथ टीम गठित की जा चुकी है तथा जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों हत्याओं का खुलासा भी जल्द किया जाएगा।

post a comment