समझाइश के बाद उठाया शव, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच दिन का दिया समय
सोजतथाना क्षेत्र के खोखरा गांव के निकट बेरे पर बुधवार को वृद्धा दाकू देवी प|ी सुखाराम सीरवी की हत्या की घटना से गुस्साए सीरवी समाज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सोजत में एसडीएम कार्यालय के बाहर इन लोगों ने दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
दो घंटे की समझाइश के बाद वे लोग शांत हो गए, लेकिन हत्या का राजफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा को मोर्चरी के बाहर बुलाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की।
लोगोंका आरोप, अपराधियों में पुलिस का भय नहीं : सोजतमें विरोध प्रदर्शन के दौरान सीरवी समाज के नेता जोगाराम सीरवी कांग्रेस नेता भरतसिंह सरदारपुरा ने आरोप लगाए कि अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि चंडावल के निकट रामपुरा गांव में दोहरा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जबकि बुधवार को हत्यारों ने खोखरा गांव में सीरवी समाज की वृद्धा की हत्या कर उसके जेवरात लूट लिए। इस दौरान जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़ भी लोगों के बीच पहुंचे और डीएसपी भोमाराम, जैतारण डीएसपी वीरेंद्रसिंह राठौड़ सीआई राजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ बातचीत के बाद समाज बन्धुओं को ठोस आश्वासन देते कहा कि पुलिस की ओर से आरोपियों को पकड़ने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। समझाइश के दौरान समाज सेवी किशनसिंह जैतावत, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महासचिव भंवर लाल सैणचा, नेता प्रतिपक्ष रतनलाल सीरवी फौजी, पूर्व उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, कांग्रेस नेता गोविंद दवे खोखरा, राजेन्द्र मेवाड़ा, अधिवक्ता महावीर प्रसाद ने भी कड़े शब्दों में पुलिस अधिकारियों के समक्ष कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए आरोपियों को पांच दिन में पकड़ने का अल्टीमेटम दिया। बाद में कड़ी समझाइश के बाद मृतक वृद्घा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
संदिग्धों की तलाश में टीमें जोधपुर भी भेजी
खोखरागांव में बुधवार को दाकू देवी (75) की हत्या कर जेवरात लूटने वाली वारदात के बाद फरार हुए आरोपियों का पता लगाने के लिए टीमें गठित की गई है। जिले में पूर्व में लूट की वारदात में शामिल रहे आरोपियों की भूमिका उनकी लोकेशन का पता लगाने के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है। बुधवार रात से लेकर गुरुवार देर रात तक पुलिस टीमें सोजत रोड के अलावा जोधपुर के आसपास डेरा बस्ती में रहने वाले संदिग्धों की तलाश में जुटी रही। संदेह के दायरे में आए कुछ आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहे है, जो पूर्व में चोरी-नकबजनी लूट की वारदात में शामिल रहे थे।