धीनावास में लग्जरी कार पलटने से युवक की मौत, चार लोग घायल

धीनावास में लग्जरी कार पलटने से युवक की मौत, चार लोग घायल

    

सोजतथाना क्षेत्र के धीनावास गांव में बुधवार शाम सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के फेर में लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों को सोजत से रेफर किया गया, जबकि चौथे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम सोजत से प्रकाश सीरवी पुत्र तेजाराम अपने साथी विकास माली पुत्र अशोक कुमार, प्रकाश सीरवी पुत्र हरिराम लक्ष्मण प्रजापत पुत्र छगनलाल के साथ अपने गांव धीनावास जा रहे थे। गांव में एक जगह सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर कार सड़क से उतर कर पलट गई। मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच परमेश्वर खत्री, समाजसेवी डगराराम सीरवी के साथ ग्रामीणों ने घायलों को सोजत अस्पताल में पहुंचाया। हादसे में प्रकाश पुत्र तेजाराम सीरवी की मौत हो गई। घायल विकास, प्रकाश छगनलाल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

सोजत. धीनावासगांव में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हुई एसयूवी गाड़ी।

post a comment