सोजत | सोजतसहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को चार
सोजत | सोजतसहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को चार घंटे बिजली बंद रहेगी। जेईएन चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि बिजली लाइनों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य को लेकर मंगलवार को 33 केवी सरदार समंद फीडर, 33 केवी सोजत फीडर तथा 33 केवी चंडावल फीडर से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपू्र्ति सुबह 8 से 12 बजे तक बंद रहेगी।
सोजत में आज सुबह 8 से 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली