सोजत | शीतलामाता मंदिर की शिखर की प्राण-प्रतिष्ठा का 10वां
सोजत | शीतलामाता मंदिर की शिखर की प्राण-प्रतिष्ठा का 10वां वर्षगांठ समारोह मंगलवार को समारेाहपूर्वक आयेाजित किया जाएगा। जिसमें जयमान बर्फा सीरवी परिवार द्वारा मंदिर के शिखर पर गाजे-बाजों के साथ ध्वजा फहराई जायेगी। इस मौके शीतलामाता का विशेष पूजन भी होगा।
शीतलामाता मंदिर पर चढ़ाई जाएगी ध्वजा