सोजत में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

सोजत में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

सोजत | आआे बने पंछियों का सहारा अभियान के तहत गर्मी के दिनों में मूक पक्षियों के लिए मंगलवार को फुले ब्रिगेड के स्थापना दिवस पर स्थानीय काला गौरा भैरवनाथ मंदिर पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र पालरिया की अगुवाई में मंदिर की विभिन्न जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडों के साथ दाना-पानी डालने का पात्र भी उसके साथ रखा गया।

post a comment