गर्मी के मौसम में रोहट, जैतारण सोजत क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

गर्मी के मौसम में रोहट, जैतारण सोजत क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

कलेक्ट्रेटस्थित सभागार में बुधवार को कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को गर्मी को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, बिजली सप्लाई मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को गर्मी के मौसम में रोहट, जैतारण सोजत क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पर विशेष ध्यान देने, जिले में कही से भी पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त नहीं होने के निर्देश दिए। वहीं डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली की नियमित सप्लाई देने, ढीले तारों को ठीक करने और फॉल्ट आने पर तुरंत ठीक करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ एसएस शेखावत को नरेगा के कार्यों पर श्रमिकों के लिए छाया-पानी दवाइयां उपलब्ध करवाने, जिले में उल्टी दस्त, मेडिकल कीट, सांप काटने की दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम भागीरथ विश्नोई सीईओ सुरेशचंद ने भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी सुमित्रा पारीक, मुकेश चौधरी, गौमती शर्मा, महिपाल भारद्वाज, गौरव अग्रवाल, राजेश मेवाड़ा, महावीर सिंह, एमएल खंटवालिया, अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर, जिला रसद अधिकारी विनयकुमार शर्मा, एनके सोनगरा, कमल शर्मा समेत जिला अधिकारी मौजूद थे।

उपखंडअधिकारियों निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने के दिए निर्देश : कलेक्टरकुमारपाल गौतम ने बुधवार को जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में चल रहे निर्माण कार्यों का गहनता के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में जिले में कई जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता को परखना जरुरी है। इसके लिए सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए, जिससे कार्य सही तरीके से हो सके। राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को विशेष उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।

पट्टा अभियान में घर-घर सर्वे करने के दिए निर्देश

कलेक्टरगौतम ने बैठक के दौरान ग्राम पंचायतों पर आयोजित पट्टा अभियान के तहत घर-घर सर्वे करने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अभियान के तहत जहां-जहां कैंप हो चुके है और जहां घर-घर सर्वे नहीं हुआ, वहां अब सर्वे कर आवेदन प्राप्त करने किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने जारी होने वाले पट्टा आवेदनों की पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी करने और पात्र व्यक्तियों को ही पट्टा जारी करने के निर्देश दिए।

post a comment