आज बदले मार्ग से चलेगी रानीखेत, जोधपुर-अजमेर ट्रेन 2 दिन रहेगी रद्द
अजमेररेल मंडल में रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के चलते 26 से 28 अप्रैल के दौरान जोधपुर से जुड़ी दो ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। जिससे जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस दो दिन आंशिक रद्द रहेगी, तो रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि अजमेर के सोजत रोड-चंडावल रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन संख्या 14801/2 जोधपुर अजमेर के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन अजमेर से इंदौर जाएगी। इधर, ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 26 27 अप्रैल को अजमेर-मारवाड़ जंक्शन की जगह फुलेरा, मेड़तारोड होते हुए जोधपुर आएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 27 28 अप्रैल को जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन अजमेर की जगह मेड़ता रोड होते हुए फुलेरा जाएगी।