छत पर सो रही चाची को चाकू से गोदा आरोपी हुआ गिरफ्तार

छत पर सो रही चाची को चाकू से गोदा आरोपी हुआ गिरफ्तार

सोजत – में नृसिंहपुरा इलाके में सोमवार देर रात चाकू से गोदकर दिनेश माली ने अपनी चाची सीमा (30) की नृशंस हत्या कर दी। घटना के दौरान मकान की छत पर महिला के पास सो रहा उसका 9 साल का बेटा विशाल अपनी मां को बचाने आया तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया, जिसमें मासूम जख्मी हो गया। घायल बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने छत पर खून से लथपथ सीमा का शव देख पुलिस को बुलाया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया, जिसे मंगलवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिनेश मृतका सीमा के जेठ का पुत्र है, जिनमें पूर्व में भी कई बार झगड़ा हुआ था, जबकि दोनों परिवार में आए दिन कहासुनी होती रहती है।

सोजत एसएचओ राजेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि नृसिंहपुरा इलाके में सीमा (30) अपने 9 साल के पुत्र विशाल और कथित पति रमेश माली के साथ रहती है। करीब पांच साल से सीमा का पति शिवलाल अलग जगह रहता है, जो मजदूरी कर अपना गुजारा करता है। सीमा के पड़ोस में उसके जेठ प्रभुलाल का परिवार रहता है, जिससे अक्सर उसका झगड़ा होता है। दोनों परिवारों के बीच पूर्व में भी कई बार झगड़ा हुआ, जिसके मुकदमे भी दर्ज हुए थे।

घरसे चाकू लेकर आया, सोती हुई महिला पर दनादन वार किए : सोमवारको सीमा का कथित पति रमेश माली कार लेकर जयपुर गया था, जबकि सीमा उसका पुत्र घर पर अकेले ही थे। रात को पड़ोस में रहने वाले उसके जेठ का पुत्र दिनेश माली (21) घर से चाकू लेकर छत पर पहुंचा। छत पर उसकी चाची सो रही थी, उसके पास ही उसका पुत्र विशाल भी सो रहा था। आरोपी ने महिला की गर्दन पर दनादन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच 9 साल का विशाल नींद से जाग गया और अपनी माता को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने चाकू से उस पर भी वार कर दिया।

Comments

One thought on “छत पर सो रही चाची को चाकू से गोदा आरोपी हुआ गिरफ्तार”

post a comment