96 वर्षीय बुजुर्ग को नहीं मिल रहा खातेदारी जमीन का हक

96 वर्षीय बुजुर्ग को नहीं मिल रहा खातेदारी जमीन का हक

जमीन का हक दिलाने की मांग काे लेकर सोजत निवासी बुजुर्ग ने पाली आकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोजत  | पाली

राजस्वलोक अदालत में सोजत निवासी एक बुजुर्ग के हक में फैसला आने के बाद भी उसे एक साल से उसकी खातेदारी जमीन का हक नहीं मिला है। इसको लेकर पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिला। अधिवक्ता गजेंद्र सोनी ने बताया सोजत सिटी निवासी पन्नालाल पुत्र भूराराम माली का सोजत चक 2 में जमीन का हिस्सा था, जिसे लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके बाद पिछले साल यह मामला राजस्व लोक अदालत में पहुंचा तो यहां उनके हक में 9 एअर जमीन देने का फैसला दिया गया। इधर, इसके एक साल बाद भी 96 वर्षीय पन्नालाल को उसकी जमीन की खातेदारी का हक नहीं मिला है। ऐसे में मंगलवार को पन्नालाल माली ने अपने अधिवक्ता गजेंद्र सोनी के साथ पाली पहुंचकर एडीएम भागीरथ विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की।

अधिकारीबदल गए, लेकिन अब भी बुजुर्ग काट रहा है विभागों के चक्कर

अधिवक्तागजेंद्र सोनी ने बताया कि राजस्व लोक अदालत में सुनवाई होने के बाद भी पन्नालाल अपनी जमीन के खातेदारी के लिए विभागों के चक्कर काट रहा है। उनका कहना है कि इसको लेकर इजराय भी दायर करवाने के साथ पूर्व में संबंधित अधिकारियों को भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उन अधिकारियों का स्थानांतरण, मगर पन्नालाल को उसका खातेदारी का हक आज तक नहीं मिल पाया है।

post a comment