6 तोला सोने के जेवरात के लिए वृद्धा की हत्या, खोखरा गांव में बेरे पर मिला शव
सोजतके रामपुरा गांव के निकट सीरवी दंपती की नृशंस हत्या का राज खोलने को लेकर पुलिस के हाथ ठोस सुराग लगा ही था कि बुधवार को खोखरा गांव के निकट हाईवे से सटे खोखरा गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कृषि कुएं पर मवेशी चरा रही दाकूदेवी (75) प|ी सुखाराम सीरवी की लुटेरों ने हत्या कर दी। हत्यारे वृद्धा के सिर पर पहना सोने का बोर, गले से कंठी कान से टॉप्स लूट कर ले गए। मौका-ए-वारदात से लग रहा है कि मवेशी चराते समय थकान के कारण वृद्धा चारपाई पर सो रही थी। इस दौरान बदमाशों ने उस पर धावा बोला और करीब छह तोला सोना के जेवरात लूट लिए और विरोध करने पर गला दबाकर उसे मार डाला। बदमाशों की संख्या एक से अधिक हो सकती है, जो संभवत: बाइक लेकर आए थे। शाम को उधर से गुजर रहे एक युवक ने चारपाई पर शव पड़ा देख ग्रामीणों को सूचना दी। पुलिस ने संदेह के दायरे में आए लोगों की धरपकड़ के लिए टीमें भेजी हैं। पुलिस के अनुसार खोखरा गांव में सुखाराम सीरवी अपनी प|ी दाकूदेवी तथा पुत्र गुणेशाराम सीरवी के परिवार के साथ रहता था। हमेशा की तरह दाकूदेवी बुधवार दिन में बकरियां लेकर गांव से डेढ़ किमी दूर अपने बेरे पर गई। शाम को गांव के एक चरवाहे ने बेरे पर चारपाई पर दाकूदेवी का शव पड़ा देख ग्रामीणों उसके परिजनों को बुलाया। सूचना मिलने पर सोजत से पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के कान से खून बहने के निशान है, जबकि चारपाई के पास भी खून बिखरा हुआ है। मृतका के गले पर भी खरोंच है, जिससे लगता है कि लुटेरों ने जेवरात छीनने के दौरान किसी धारदार हथियार से भी हमला किया और उसका गला दबाया।
एसपीके साथ जिलाप्रमुख भी पहुंचे, केंद्रीय मंत्री ने ली घटना की जानकारी : बुधवारदेर शाम एसपी दीपक भार्गव एएसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा, सीओ सोजत भोमाराम, सोजत एसएचओ राजेंद्रसिंह तथा सदर एसएचओ देरावरसिंह सोढ़ा के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दिशा निर्देश दिए।
जिलाप्रमुख पेमाराम सीरवी ने भी घटनास्थल और बाद में गांव में मृतक के परिजनों से मिलकर जल्द ही आरोपियों का पता लगवाने का आश्वासन दिया। इधर, केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिक राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने भी खोखरा गांव में दाकूदेवी सीरवी की हत्या के घटनाक्रम की आईजी हवासिंह घुमरिया एसपी दीपक भार्गव से जानकारी लेकर जल्द ही आरोपियों काे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।