चौपड़ा | सोजत से जोधपुर जाने वाली सड़क 58 हाईवे के चौपड़ा कस्बे के तालाब के पास पाइप लाइन लीकेज होने से पानी भरा रहता था। गुरुवार को दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग हरकत में आया और कर्मचारियों को भेजा। 5 दिन बाद कर्मचारियों ने पाइप लाइन लीकेज ठीक कर सप्लाई शुरू की।