52.80 फीट हो गया जवाई बांध, सुबह 11 बजे तक का अपडेट, जवाई नदी में आया पानी
जवाई के जलग्रहण क्षेत्र में तेज बारिश हुई जिससे जलग्रहण क्षेत्र में स्थित नदी नालों में जलप्रवाह शुरू हो गया। बेड़ा नदी पुलिया के ऊपर बहने लगी और जवाई बांध में जलआवक बढ़ गई। इससे जवाई के जलस्तर में तेजी से सुधार हुआ। 11 बजे जवाई का जलस्तर5280 फीट हो गया था। अभी बांध में जलग्रहण क्षेत्र व सेई भी जलआवक जारी है। रविवार सवेरे आठ बजे जवाई बांध का जलस्तर 41 फीट था। कुल भराव क्षमता 6125 के मुकाबले 530000 एमसीएफटी जल उपलब्धता के साथ 5280 फीट हो गया। एक दिन में 12 फीट से अधिक आवक हुई है और यह लगातार जारी है। सेई बांध ओवरफ्लो जवाई के भराव का मुख्य स्रोत और उदयपुर का सेई बांध ओवरफ्लो हो गया है।