सोजत | पानी भरने की बात पर हुए विवाद में 5 महिलाओं समेत 6 घायल
![govt hospital sojat](https://sojatonline.com/wp-content/uploads/2017/05/govt-hospital-sojat.jpg)
पानी भरने की बात पर हुए विवाद में 5 महिलाओं समेत 6 घायल
पाली | शिवपुरा थाना क्षेत्र के चौपड़ा गांव में सोमवार रात सार्वजनिक टंकी पर पानी भरने की बात को लेकर दो पक्षों की महिलाओं में कहासुनी हो गई। यह मामला महिलाओं के घर तक पहुंचा तो पुरुष भी मौके पर पहुंचे और झगड़ने लगे। दोनों पक्षों के बीच हुए लाठी-भाटा जंग में 5 महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए, जिनका सोजत अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों
पक्षों को गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया है। शिवपुरा थाना प्रभारी दौलतराम चौधरी ने बताया कि चौपड़ा गांव पानी भरने के लिए गांवाई टंकी बनाई हुई है। टंकी पर नल से पानी भरने की बात काे लेकर सोमवार रात दो पक्षों की महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया। इसकी सूचना पाकर गुर्जर व जाट समाज के दोनों पक्षों के लोग भी मौके पर पहुंचे और आपस में भिड़ गए। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से लाठियां व पत्थरों का इस्तेमाल किया। सूचना पाकर चौपड़ा चौकी प्रभारी मोहनलाल समेत पुलिस दल मौके पर पहुंचा और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया।