365 वाहन सीज किए, इसके बावजूद अब भी परिवहन विभाग का टारगेट पूरा नहीं , अब पेनल्टी समेत 31 तक वसूलने है 2.65 करोड़ रुपए

365 वाहन सीज किए, इसके बावजूद अब भी परिवहन विभाग का टारगेट पूरा नहीं , अब पेनल्टी समेत 31 तक वसूलने है 2.65 करोड़ रुपए

परिवहन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में अपना टारगेट पूरा करने के लिए जोर लगा रखा है। बिना पेनल्टी टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च थी। इस तिथि की रात तक अलग-अलग स्थानों पर तैनात उड़नदस्तों ने रात 12 बजे तक 365 वाहनों को सीज किया, इसके बाद भी 2.65 करोड़ रुपए कम है। इसके लिए अधिकारियों ने अब वाहनों को सड़कों पर ही रुकवाकर 18 प्रतिशत पेनल्टी वसूल करना शुरू कर दिया है। हालांकि ऐनवक्त पर सरकार ने पाली का टारगेट 86.62 करोड़ रुपए कर दिया था। जानकारी के अनुसार 25 मार्च को वाहन मालिकों के लिए टैक्स जमा कराने का आखिरी दिन था। इसको लेकर अधिकारियों ने पूरी रात जागते हुए टैक्स वसूली के लिए काफी सक्रिय नजर आए। रात 12 बजे तक अधिकारियों के साथ ही जिले में 5 स्थानों पर तैनात किए गए उड़नदस्ता प्रभारियों ने ऐसे वाहनों को सड़क पर ही रुकवाकर उनसे टैक्स वसूली की। टैक्स नहीं देने वाले वाहनों को सीज कर नजदीकी पुलिस थानों व चौकियों समेत अन्य सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करवाया गया। बताया जाता है कि 26 मार्च शाम तक कुल 365 वाहनों को सीज किया गया था। इसमें से कुछ वाहन छुड़ाने के लिए पहुंचे। इनसे पेनल्टी वसूल की गई।

इस वित्तीय वर्ष का रिवाइज लक्ष्य है- 86.62 करोड़ रुपए

वित्तीय वर्ष में टारगेट दिया गया था-84.15 करोड़

26 मार्च तक वसूली हो चुके है- 81.50 करोड़ रुपए

25 मार्च रात 12 बजे तक 365 वाहनों को सीज किया गया

जिले में 5 स्थानों पर 24 घंटों के लिए उड़न दस्ते तैनात

नियम विरूद्व 9 हजार 340 वाहनों के चालान बनाए गए

ऐन वक्त पर बढ़ाया राज्य सरकार ने राजस्व

इस वित्तीय वर्ष में पहले पाली के लिए 85.17 करोड़ रुपए का टैक्स निर्धारित किया था। इस हिसाब से अधिकारी टारगेट को पूरा करने में जुटे हुए थे, मगर अब राजस्व का लक्ष्य रिवाइज करते हुए इसे 86.62 करोड़ करते हुए बढ़ा दिया है। पुराने लक्ष्य के हिसाब से परिवहन विभाग 2.65 करोड़ रुपए ही पीछे हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने पूरा जोर लगा रखा है।

अब 18 प्रतिशत पेनल्टी से वसूली हो रही

सरकार के आदेश पर परिवहन विभाग ने अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए अब पेनल्टी समेत टैक्स की वसूली शुरू कर दी है। निर्देश के मुताबिक 18 प्रतिशत पेनल्टी लगाई जा रही है। डीटीओ का कहना है कि 31 तक सभी वाहन चालकों को टैक्स जमा कराना अनिवार्य है।

31 मार्च तक 5 उड़नदस्ते तैनात रहेंगे

परिवहन विभाग ने टारगेट का अंतिम दिनों को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर 5 उड़नदस्तों को तैनात किया गया है। यह उड़नदस्ते पाली, जैतारण, सुमेरपुर, देसूरी, रास व सोजत के राजमार्गों पर पुलिस जाब्ते के साथ तैनात है। यह उड़नदस्ते 31 मार्च की रात 12 बजे बाद जो भी वाहन बिना टैक्स अदा किए सड़क पर दौड़ता हुआ दिखेगा, उनको भी मौके पर ही जब्त कर लेंगे। इस बारे में सभी परिवहन निरीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। इन वाहन चालकों से पेनल्टी समेत टैक्स की वसूली की जाएगी।

परिवहन विभाग अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए दिन-रात लगा हुआ है। 25 मार्च तक बिना पेनल्टी टैक्स वसूला जा रहा था। विभाग का सालाना टारगेट 84.15 करोड़ है। 26 मार्च तक वसूली हो चुके है 81.50 करोड़ रुपए वसूल हो चुके हैं। हालांकि बाद में सरकार ने लक्ष्य रिवाइज करते हुए टारगेट 86.62 करोड़ रुपए कर दिया था। इसके लिए 5 उडऩदस्ते 31 मार्च तक 24 घंटे तैनात है। साथ ही वाहन संचालकों की सुविधा के लिए कर संग्रहण केंद्र खोले गए हैं। – सीपी गुप्ता, डीटीओ, पाली

post a comment