30 से अधिक लूट नकबजनी की वारदात करने वाले तीन गिरफ्तार

30 से अधिक लूट नकबजनी की वारदात करने वाले तीन गिरफ्तार

पाली/.सोजत/ सिटी

प्रदेशमें 30 से अधिक लूट नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले कंजर गैंग के तीन सदस्यों को पाली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने पाली समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी लूट की वारदातें कबूली है। शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां उन्हें पांच दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि 25 मई देर रात सांडिया गांव में अज्ञात चोरों ने विजय सिंह के घर में रखे अलमारी बक्से में से सोने-चांदी के जेवरात समेत वहां रखे साढ़े तीन लाख रुपए चुराकर फरार हो गए थे।

सोजत सिटी थाना में मामला दर्ज होने के बाद एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर एएसपी ज्योति स्वरूप शर्मा, सदर थाना अधिकारी देरावर सिंह सोढ़ा, सोजत सिटी थाना अधिकारी सवाईसिंह साेढ़ा, रायपुर थाना अधिकारी राजेंद्रसिंह चारण और साइबर सैल प्रभारी, सब इंस्पेक्टर पदमपालसिंह नाडोल चौकी प्रभारी कमलसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चितौडग़ढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र स्थित मंडावरी गांव से कंजर गैंग के तीन आरोपियों महेंद्र पुत्र रामेश्वर कंजर, अमित पुत्र दौलतराम कंजर और राजकुमार धाकड़ पुत्र मोहनलाल धाकड़ को हिरासत में लिया। जहां उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इससे पूर्व पुलिस पूछताछ में उन्होंने सांडिया गांव से एक किलो सोना, तीन किलो चांदी और साढ़े तीन लाख रुपए नकद चुराने की बात स्वीकार की।

अजमेरऔर जोधपुर समेत कई स्थानों पर कर चुके हैं वारदातें

पुलिसपूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने जिले के नाडोल, सांडिया, बूसी, झूठा और बर में नकबजनी वारदातें कबूलने की बात स्वीकारी। इसके साथ ही गिरोह के सदस्य जोधपुर, भीलवाड़ा, चितौडग़ढ़, उदयपुर अौर अजमेर आदि में 3 दर्जन से अधिक वारदातें कर चुके हैं। कंजर गैंग द्वारा रहवासी मकानों में लूट की वारदातें कर वहां से फरार हो जातेे।

साइबरसेल और मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस : पुलिसअधिकारियों के अनुसार इस मामलों को उजागर करने के लिए विशेष अधिकारियों के नेतृत्व में साइबर टीम का भी गठन किया गया। साथ ही एक स्पेशल टीम बनाई गई। जिसमें एएसआई कमल सिंह, हैड कांस्टेबल गौतम आचार्य, साइबर सैल के प्रशांत कुमार, प्रेम सिंह, समंदर सिंह, कांस्टेबल जगाराम, राकेश शर्मा, मगनाराम, पदमाराम, पाली साइबर सेल मदनलाल, पुनाराम, अजय सिंह, गणपत विश्नोई और जेठू सिंह की टीम गठित कर गिरोह के बारे में सूचनाएं जुटाई गई और साइबर सैल पर टीम के माध्यम से इस गिरोह तक पहुंच उन्हें हिरासत में लिया।

पुलिस गिरफ्त में अन्तरराज्यीय कंजर गैंग के दो नकबजन एक चालक।

post a comment