अंधड़ का असर : 1152 शिकायतें मिली कंट्रोल रूम को, 103 पोल धराशायी, 21 ट्रांसफार्मर जले

अंधड़ का असर : 1152 शिकायतें मिली कंट्रोल रूम को, 103 पोल धराशायी, 21 ट्रांसफार्मर जले

शहरमें मंगलवार बुधवार को आए अंधड़ से जहां शहर सहित जिलेभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने से कई इलाकों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। इधर, आंधी और बारिश से डिस्कॉम को ट्रांसफार्मर जलने, पोल क्षतिग्रस्त होने और बिजली के तार टूटने से करीब 14 लाख का नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं, जिले में इन दो दिनों में शादी समारोह अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में लगाए टेंट के अलावा दुकानों के साइन बोर्ड टीन शेड भी तेज आंधी से उड़ गए। अंधड़ से गृहणियां भी खासी परेशान रहीं। अंधड़ के कारण शहर में कई इलाकों में जहां 8 से 10 घंटे बिजली गुल रही, वहीं जिले के कई गांवों में तो 16 से 20 घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई। इसके चलते आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

इधर,अंधड़ नहीं होने के बाद भी शहर में तीन घंटे गुल रही बिजली : गुरुवारशाम शहर में आंधी चली बूंदाबांदी हुई, फिर भी शहर के कई इलाकों में करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रही। डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि अंधड़ के कारण शहर में शेष|पेज13

कईजगहों पर तेज हवा के कारण हुए लूज प्वाइंट से 7 से 8 जगहों पर फॉल्ट आने से बिजली गुल रही। फॉल्ट ठीक करने के बाद बिजली बहाल की गई।

पालीसहित सोजत मारवाड़ जंक्शन में ज्यादा नुकसान : डिस्कॉमके अधिकारियों की माने तो दो दिन तक अंधड़ से बिगड़े मौसम के कारण सबसे ज्यादा सोजत मारवाड़ जंक्शन के अलावा पाली शहर में नुकसान हुआ है। इसके अलावा सुमेरपुर रानी में पोल टूटने और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से जहां यहां बिजली गुल रही, वहीं इससे डिस्कॉम को भी काफी नुकसान हुआ है।

डिस्कॉमकी टीम दिनभर मरम्मत में जुटी रही : जिलेमें दाे दिन तक लड़खड़ाई बिजली आपूर्ति को सुधारने के लिए डिस्कॉम के अधिकारी गुरुवार को पूरे दिन टीम के साथ ट्रांसफार्मर लगाने, बिजली के पोल खड़े करने और तारों को जोड़ने में जुटी रही। इधर, बुधवार अंधड़ के कारण शहर के टैगोर नगर मोड़ पर एक बिजली का पोल टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिरने ट्रांसफार्मर जल गया। इसके चलते टैगोर नगर के लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। यहां करीब 10 घंटे बाद बिजली बहाल हुई।

दोदिन तक अस्त-व्यस्त रहा जनजीवन

-जिले में अनगिनत पेड़ टूटे

– अंधड़ से से 50 से अधिक सामाजिक कार्यक्रमों में टेंट उड़े

– हाईवे पर आधे से एक घंटे तक चक्के जाम रहे।

– जिले में 200 से अधिक दुकानों मकानों के टीनशेड उड़े

डिस्कॉमको सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है

2दिन तक लगातार बारिश अंधड़ आने से डिस्कॉम को करीब 14 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। प्राकृतिक आपदा में विभाग कुछ नहीं कर सकता है। अंधड़ से 103 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 21 ट्रांसफार्मर जल गए। इसके अलावा करीब 300 से अधिक बिजली के तार टूट गए, पूरे दिन कई इलाकों में मैंटिनेंस का कार्य चलता रहा।

– घनश्याम चौहान, एसई डिस्कॉम, पाली

डिस्कॉम का दावा- 14 लाख का हुआ नुकसान

103बिजलीपोल हुए क्षतिग्रस्त

21ट्रांसफार्मरजलकर हुए नष्ट

300सेअधिक बिजली तार टूटे

14लाखका नुकसान हुआ डिस्कॉम को

1152बिजलीसंबंधी शिकायतें हुईं दर्ज

बेहिसाब नुकसान का अंधड़

{जिलेभरमें दो दिन के अंधड़ से गिरे अनगिनत पेड़, टीन-टप्पर और झोंपड़े उड़ने से बेघर हुए सैकड़ों परिवार

{सबसे ज्यादा नुकसान पाली शहर, सोजत मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में

अंधेरे में डूबे गांव-शहर, सोजत में बीएसएनल का टॉवर धराशायी

दोदिन के अंधड़ के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी डिस्कॉम को लेकर हुई। जिले के ज्यादातर गांव-शहरों में हवा चलते ही बिजली कटौती कर दी गई। अंधड़ से विद्युत तंत्र को नुकसान के बाद बुधवार देर रात तक और कहीं-कहीं गुरुवार को भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई। कई इलाकों में 16 से 20 घंटे तक बिजली गुल रही।

बुधवार रात आए अंधड़ से सोजत कस्बे में बीएसएनएल का टॉवर भी धराशायी हो गया।

post a comment