25 करोड़ की लागत से बनेगा सोजत से सिरियारी तक 35 किमी लंबा स्टेट हाईवे

25 करोड़ की लागत से बनेगा सोजत से सिरियारी तक 35 किमी लंबा स्टेट हाईवे

सोजतसिटी से सिरियारी तक स्टेट हाईवे 62 का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाले 35 किलोमीटर लम्बे स्टेट हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, जिसका कार्य प्रक्रियाधीन है। सोजत रोड से सोजत सिटी तक 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग सोजत सिटी सोजत रोड से सिरियारी तक 25 किलोमीटर का निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली के अधीन होगा। स्टेट हाईवे में जहां सड़क की चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा। वहीं इसका सुदृढ़िकरण का कार्य भी किया जाएगा।

डेथप्वाइंट पर घुमाव को कम करने के लिए भेजा प्रस्ताव : सोजतरोड से सोजत सिटी के मध्य हादसे का पर्याय बन चुका सियाट के समीप कोयटा मोड के घुमाव को कम करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बना कर भेजा है। इस मार्ग का घुमाव कम होने पर वाहन हादसों पर अंकुश लगेगा। इसी मार्ग पर नेहड़ा बेरा के मास्टर सोहनलाल मार्ग सोजत रोड कस्बे के नेहरू उद्यान के समीप भी सड़क पर घुमाव अधिक है। यदि विभाग इन घुमाव क्षेत्र को भी कम करता है तो इस मार्ग होने वाली आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यह घुमाव इतना अधिक है कि सामने से आते वाहन दूर से नजर नहीं आते हैं।

सोजत रोड से सिटी तक शीघ्र ही शुरू होगा पेच वर्क

सोजतरोड से सोजत सिटी के बीच क्षतिग्रस्त हो चुकी 10 किमी सड़क का पेच कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा। बारिश के बाद सड़क मार्ग पर दर्जनों गहरे गड्डे हो चुके हैं। कई जगहों पर तो सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि वाहन को बिना गड्डे के निकाला जाना संभव ही नहीं है। पीडब्ल्यूडी सोजत के एक्सईएन राकेश माथुर ने बताया कि शुक्रवार से पेचवर्क शुरू करने का आश्वासन दिया है।

सोजत रोड में होगा सीसी सड़क का निर्माण

सोजतरोड कस्बे के आवासीय इलाके में डामर की जगह सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा ताकि पानी से सड़क खराब क्षतिग्रस्त हो। कस्बे के कृषि उपज मंडी से लेकर फुलाद मार्ग रेलवे फाटक तक पहले से ही सीसी सड़क का निर्माण हो रखा है। इसके दोनों तरफ सीसी सड़क बना कर चौड़ाई को बढ़ाया जाएगा।

जहां तक संभव होगा बचेंगे पेड़

सोजतरोड से सोजत सिटी के बीच सड़क के दोनों किनारों पर वर्षो पुराने नीम के दर्जनों वृक्ष लगे हुए हैं। जो इस मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण सौंदर्य की अनूठी मिशाल पेश करते हैं। पीडब्ल्यूडी सोजत एईएन खुमाराम ने बताया कि मार्ग के दोनों तरफ डेढ़ मीटर तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे वृक्षों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, फिर भी अगर कोई वृक्ष निर्माण कार्य के दाैरान बीच में आता है तो उसकी अनुमति लेकर उसे हटाया जाएगा। जहां तक संभव होगा वृक्षों को बचाया जाएगा।

शीघ्रही होगा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य शुरू

^बिलाड़ा-सोजत-सिरियारीस्टेट हाईवे 62 में सोजत सिटी से सोजत रोड तक सडक निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोजत रोड से सोजत सिटी के बीच क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क पर पेचकार्य एक-दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं। -राकेशमाथुर,एक्सईएन,पीडब्ल्यूडी,सोजत।

सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य सात मीटर चौड़ी होगी सड़क

सोजतरोड से सोजत सिटी के मध्य 5.50 मीटर चौड़ी सड़क को दोनों तरफ से बढ़ा कर 7 मीटर किया जाएगा। वहीं सोजत रोड से सिरियारी तक 3 मीटर चौड़ी सडक को बढ़ाकर 7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इससे वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। स्टेट हाईवे होने के बावजूद सड़क मार्ग पूर्णतया जीर्ण शीर्ण हो चुका है। वाहन चालक कई परेशानियों के बीच इस मार्ग पर गुजरने को मजबूर है। आमजन को लम्बे समय से इसके पुर्ननिर्माण का इंतजार है।

{सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य हादसे का पर्याय बन चुका सियाट के समीप कोयटा मोड के घुमाव को कम करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव बना कर भेजा है। इस मार्ग का घुमाव कम होने पर हादसों पर अंकुश लगेगा।

{सोजत रोड से सोजत सिटी के मध्य 5.50 मीटर चौड़ी सड़क को दोनों तरफ से बढ़ा कर 7 मीटर किया जाएगा। वहीं सोजत रोड से सिरियारी तक 3 मीटर चौड़ी सडक को बढ़ाकर 7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।

Comments

One thought on “25 करोड़ की लागत से बनेगा सोजत से सिरियारी तक 35 किमी लंबा स्टेट हाईवे”
Dinesh gehlot says:

कितने सालो से सुन रहे है की हाईवे बनेगा कब बनेगा पता नहीँ

post a comment