अतिरिक्त काम के विरोध में 221 पटवार मंडल के पटवारियों ने बस्ते जमा कराए, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
पाली में 19 तो मारवाड़ जंक्शन में 34 पटवार मंडलों के पटवारियों ने जमा करवाए बस्ते
तहसील कार्यालय में अतिरिक्त कार्य के बस्ते जमा करवाने में पटवारियों ने पाली के 19 पटवार मंडल के बस्ते जमा करवाए गए हैं। इसके अलावा रानी में 19, देसूरी में 19, रोहट में 18, बाली में 31, सुमेरपुर में 15, सोजत में 25, जैतारण में 22, रायपुर में 19 व मारवाड़ जंक्शन में 34 पटवार मंडलों के अतिरिक्त कार्य के बस्ते रखकर बहिष्कार किया।
सोजत में पटवार संघ ने किया अतिरिक्त कार्य का बहिष्कार
सोजत| राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर सोमवार से यहां के पटवारियों ने अपने अतिरिक्त पटवार मंडल के चार्ज का बस्ता तहसील कार्यालय में जमा करा दिया। उपाध्यक्ष संपतलाल व महामंत्री दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्व सेवा परिषद ओर राज्य सरकार के बीच गत 22 जून को हुए समझौते की पालना आजतक नहीं हुई है। इसको लेकर पटवारियों में रोष व्याप्त है। विरोध स्वरूप उन्होंने अतिरिक्त पटवार मंडल वाले क्षेत्रों का बस्ता तहसील कार्यालय में जमा करा दिया है। सोजत क्षेत्र में कुल 46 पटवार मंडल हैं, जिसमें से 25 पद खाली है। इन सभी मंडलों का चार्ज मौजूदा शेष पटवारियों के पास है। जब तक सरकार अपने समझौते के अनुसार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तब तक 25 पटवार मंडलों में कार्य का बहिष्कार रहेगा। इधर उपखंड में 25 पटवारियों के काम नहीं करने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जिले के एक-एक पटवारी पर है दो से तीन हल्कों का प्रभार
सुमेरपुर. तहसीलदार को अतिरिक्त मंडलों की सूची सौंपते पटवार संघ सदस्य।
पटवारी नहीं करेंगे अतिरिक्त पटवार मंडलों के काम, तहसील में जमा करवाए 23 मंडलों के बस्ते
जैतारण उपखंड के पटवारियों ने किया कार्य का बहिष्कार
जैतारण |राजस्थान पटवार मंडल उपशाखा जैतारण में कार्यरत पटवारियों को दिए अतिरिक्त कार्य प्रभार का बहिष्कार कर रिकॉर्ड को तहसील कार्यालय में सोमवार को सुपुर्द कर दिया।
उपशाखा अध्यक्ष संजय टेलर ने बताया कि पटवार संघ व राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व में 22 जून को हुए समझौते के अनुरूप रिक्त पदों पर जल्द भर्ती निकालने, पदोन्नति व वेतन विसंगति में सुधार की मांग का समय पर क्रियान्वयन नहीं होने से नाराज संघ द्वारा तहसील में कार्यरत अतिरिक्त प्रभार के कार्य का बहिष्कार शुरू किया।
जैतारण तहसील में पटवार मंडल की स्थिति
जैतारण तहसील में कुल 37 पटवार मंडल है, जिसमें मात्र 15 पटवारियों द्वारा ही कार्य का निष्पादन किया जाता है। 22 पटवार मंडल के कार्य का अतिरिक्त प्रभार होने से कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पटवार संघ द्वारा अतिरिक्त प्रभार के कार्य का बहिष्कार करने से 22 पटवार मंडल पर सोमवार से ताले लग गए।