सोजत में 33 केवी लाइनों की बिजली केबल में आया फॉल्ट, 4 घंटे से अधिक बंद रही बिजली
सोजत में 33 केवी लाइनों की बिजली केबल में आया फॉल्ट, 4 घंटे से अधिक बंद रही बिजली
शहर में निम्बली नाडी रोड पर सोमवार को दोपहर तीन बजे अचानक हाईवे से क्रॉस कर रही 33 केवी बिजली लाइन की केबल में फॉल्ट होने से चार घंटे तक पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे सरकारी विभागों के साथ यहां के व्यापारिक प्रतिष्ठानों व बिजली व्यवसाय से जुड़े लोगों का काम बाधित रहा। सोमवार को दोपहर में गर्मी भी तेज थी व बिजली के अभाव में शहरवासी परेशान रहे।
केबल ठीक करने के लिए लगी 40 की टीम, तब जाकर मिली सफलता : शहर में अचानक बिजली के चले जाने की की शिकायतें डिस्कॉम के पास पहुंची। इसके बाद सिटी जेईएन प्रदीप सुआलका मय टीम के मौका पर पहुंचे व फॉल्ट को ढूंढने का प्रयास किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता जेठाराम चौधरी भी मौके पर पहुंच गए तथा केबल की जांच पड़ताल की तो उसके पंजे में खराबी पाई गई। जिसे तकनीकी कर्मचारी की सहायता से ठीक करने का काम शुरू किया, लेकिन समय लगता देख पास ही गुजर रही केबल से बिजली आपूर्ति शुरू करने का प्रयास हुआ। इस दौरान भी सप्लाई निर्बाध नहीं हो रही थी। करीब 40 जनों की टीम ने फॉल्ट को निकालने व अन्य विकल्पों का प्रयास किया, लेकिन शाम 6ः30 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सरदारसमंद फीडर से जोड़ा सोजत को : सोजत शहर की आपूर्ति को केबल ठीक होने तक 33 केवी की सरदार समंद फीडर से जोड़ दिया। इसकी टेस्टिंग के दौरान शहर को पर्याप्त बिजली देने में सफल होने पर वैकल्पिक तौर पर केबल के पंजे के ठीक होने तक उससे जोड़ दिया। अब दो दिनों तक सोजत शहर में सरदार समंद फीडर से बिजली आएगी। [...]read more