20 गांवों में कंठी लूट-चोरी करने वाली गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार
आरोपियों पर कुल 60 से 70 आपराधिक वारदात करने के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है।
पुलिस ने जिले भर में लूट, चोरी तथा नकबजनी करने वाली नामचीन अतंरराज्यीय गैंग का राज खोलने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी शातिर व हार्डकोर अपराधी हैं। यह आरोपी घरों में सोती हुई महिलाओं के जेवर लूटकर फरार हो जाते थे। इस गैंग के पूरे प्रदेश में सक्रिय अन्य गैंग के सदस्यों से भी गहरा नाता है। आरोपियों ने जिले के 9 थाना क्षेत्रों में 20 तथा पूरे प्रदेश में 30 वारदात कबूल कर ली है। पुलिस का दावा है कि इस गैंग ने मारवाड़, गोडवाड़ तथा मेवाड़ इलाके में अनगिनत वारदात को अंजाम दिया है। सभी आरोपियों पर कुल 60 से 70 आपराधिक वारदात करने के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है।
[...]read more