ये कैसा डिजिटल इंडिया : दो दिन बंद रहा इंटरनेट, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित
शहर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण 48 घंटे तक डिजिटल आपातकाल की स्थिति रही। शुक्रवार शाम 5 बजे से रविवार शाम 6 बजे तक नेट बंद रहने के कारण टैक्सटाइल उद्योगों के कारोबार पर सर्वाधिक असर पड़ा। बड़ी संख्या में व्यापारी इंटरनेट बंदी की वजह से जीएसटी साइट से ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाए। इस कारण से ट्रांसपोर्ट कंपनियों में तैयार कपड़ा नहीं पहुंचा। साथ ही बाहरी प्रदेशों से आने वाले ग्रे कपड़े की डिलीवरी नहीं हो पाई। उद्यमियों का दावा है कि माल डिस्पैच नहीं होने के कारण यहां के कारोबार पर करीब 50 करोड़ का असर पड़ा है। अभी तक कानून व्यवस्था बनाए रखने, भड़काऊ मैसेज को रोकने और अफवाहों से बचने के लिए नेटबंदी कराई जाती थी, लेकिन अब परीक्षा करवाने के लिए प्रशासन ने 48 घंटे तक नेट बंद रखा। मोबाइल डोंगल और ब्राडबेंड सेवाएं भी आधी-अधूरी चली। वहीं, शहरभर में मोबाइल कॉल भी बड़ी मुश्किल से लगी। इनकी वजह से शनिवार व रविवार को शहर में करीब 150 करोड़ का व्यापार.. [...]
read more