इंदौर में भीख मांग रहे थे सोजत के 52 बच्चे, बाल कल्याण समिति ने कराया मुक्त
इंदौर में पाली से गए 52 बच्चे अपने परिवार के साथ पॉश कॉलोनियों में अपने आप को किसी हादसे का शिकार बता मांगते थे भीख, रात को रुकते थे होटल में, परिवार के सदस्य भी साथ थे
जिले के सोजत के गुमानपुरा गांव के 52 बच्चे मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर में अपने परिवार के साथ जाकर भीख मांग रहे थे। इनका इंदौर बाल संरक्षण अायोग और वहां की पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी बच्चों को वहां से मुक्त करवाकर परिजनों के साथ पाली भेजा गया है। 52 बच्चों के परिवार के सदस्यों के साथ कुल 69 69 लोग थे। बच्चों को जबरन भिक्षावृत्ति कराने के मामले में इंदौर में 17 महिलाओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि कुल 52 बच्चों में से 44 की उम्र 10 से 12 [...]
read more