हाईवे पर कोयले से भरे कंटेनर में लगी आग चालक की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा
हाईवे पर कोयले से भरे कंटेनर में लगी आग चालक की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा
हाईवे पर रविवार शाम 6 बजे सूकड़ी नदी के पास एक कोयले से भरे कंटेनर में धुआं उठने पर आग भभकने से पूर्व चालक उसे सोजत रोड मार्ग स्थित सर्विस सेंटर पर ले आया। यहां लोगों की तत्परता व सर्विस सेंटर पर पानी के पम्प से आग पर काबू पा लिया, जिससे कंटेनर बच गया व कोई जनहानि भी नहीं हुई। इतनी तत्परता के बावजूद भी कोयले की आधी बोरियां जल गई।
[...]read more