200 करोड़ सालाना टर्न ओवर वाले पाली अरबन बैंक के 11 संचालक चुनने साढ़े पांच हजार शेयर होल्डर्स ने किया मतदान
पालीअरबन को-ऑपरेटिव बैंक के 11 संचालक पदों के लिए रविवार काे सुबह बांगड़ स्कूल में मतदान हुए। चुनाव में 51.12 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सोहन कवाड़ और जिनेंद्र जैन पैनल के बीच हुई सीधी टक्कर में भाजपा नेता भी दो धड़ों में बंटे नजर आए। इन चुनाव में पूर्व सांसद पुष्प जैन के भाई जिनेंद्र जैन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन कवाड़ के पैनल के बीच कड़ा मुकाबला था।
इसमें उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़ यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा सहित कई भाजपा नेता सोहन कवाड़ के पैनल का समर्थन करते नजर आए, तो पूर्व सांसद पुष्प जैन अपने भाई जिनेंद्र जैन के पैनल के पक्ष में जुटे रहे। भाजपा नेता कवाड़ से राजनीतिक कारण से दूरी बनाए रखने के चलते विधायक ज्ञानचंद पारख नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा जिनेंद्र जैन के पक्ष में नजर आए। मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे बांगड़ स्कूल में शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक जारी रही। इस दौरान पाली में 7 हजार 577 शेयर धारकों में से 3 हजार 873 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान 51.12 प्रतिशत रहा। बैंक प्रशासक फतेह सिंह राजपुरोहित एवं प्रबंधक संचालक जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि पाली समेत सोजत, जोधपुर, सुमेरपुर, फालना, जैतारण और रानी में 10 हजार 961 शेयर धारकों में से 5 हजार 607 ने मतदान किया।
पाली अरबन कॉ-आपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं में जिले भर में आयोजित हुए संचालक मण्डल के सदस्यों के चुनाव रविवार को सोजत में उत्साह के साथ आयोजित हुए। पीठासीन अधिकारी अमृतलाल सांखला ने बताया कि सोजत शाखा में 1026 बैंक के शेयर होल्डर हैं उनमें से 599 जनो ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसके तहत 58.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनावों को लेकर मुख्य बाजार स्थित गोटावत भवन में प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी उमड़ी रही। मतदान के दौरान कुछ मौखिक रूप से नोक-जोक भी हुई, जिसमें वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल शांत कर दिया गया।
कुल मतदाता: 10हजार 961, मतदान:5हजार 607, प्रतिशत:51.15%
इन 7 स्थानों पर हुआ मतदान
पाली
मतदाता:7हजार 577 मतदान:3हजार 873
प्रतिशत:51.12
सोजत
मतदाता: 1हजार 26 मतदान:599प्रतिशत:58.38
जोधपुर
मतदाता: 607मतदान:278
प्रतिशत:48.08
सुमेरपुर
मतदाता: 524,मतदान:270,प्रतिशत:51.53
फालना
मतदाता: 463,मतदान:217,प्रतिशत:46.87
जैतारण
मतदाता: 406मतदान:230प्रतिशत:56.65
रानी
मतदाता: 358मतदान:140प्रतिशत:39.11
संचालक मंडल के चुनाव में दो पैनल में कड़ा मुकाबला हो रहा है। दोनों ही पैनल के प्रत्याशी भाजपा से जुड़े हैं। एक पैनल में पूर्व सांसद पुष्प जैन का भाई जिनेंद्र जैन मैदान में है, तो दूसरे पैनल में वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन कवाड़ मैदान में हैं। चूंकि उपमुख्य सचेतक मदन राठौड़ पूर्व सांसद जैन से दूरी बनाए हुए हैं, तो उन्होंने तथा यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा ने सोहन कवाड़ के पैनल का समर्थन किया। इधर, राठौड़ से दूरी रखने के कारण विधायक ज्ञानचंद पारख चेयरमैन महेंद्र बोहरा ने जिनेंद्र जैन के पैनल का समर्थन किया।
बागड़ स्कूल के सामने अरबन बैंक के चुनाव खत्म होने के बाद बांगड़ स्कूल के बाहर लगी भीड़।
भूमि विकास बैंक भाजपा के युवा नेता भी मैदान में
अशोककुमार गर्ग, सुमेरपुर, अशोक जोशी, इंसाफ खान, सोजत, ईश्वरलाल, गोपीकिशन, गौतमचंद बाफना, जितेंद्र वैष्णव, दीपक मेहता, धर्मेंद्र काला, नरेश बोहरा, रमेश चंद्र सिंघवी, राकेश मोहनोत, राजेंद्रसिंह भाटी, ललित सोनी, विजय कुमार, शबनम बानो, हेमंत कुमार सिंघवी है। इसमें धर्मेंद्र काला भूमि विकास बैंक के चेयरमैन हैं। वहीं नरेश बोहरा, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
{ अध्यक्षउपाध्यक्ष समेत संचालक बोर्ड बैंक के संचालन पर काम करने के साथ बैंक की नई पॉलिसी पर भी काम करेगा। साथ ही यह भी तय करेंगे कि किस पॉलिसी से खातेधारकों की संख्या बढ़ा इसका टर्नओवर बढ़ाया जाए।
34 में से चुने जाएंगे 12 संचालक, फिर अध्यक्ष उपाध्यक्ष
इन34 उम्मीदवारों में 11 संचालक चुने जाएंगे। इसके बाद मंगलवार को 1 नव नियुक्त संचालक पाली अरबन को-ऑपरेटिव के नए अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। गौरतलब है कि एक सदस्य पूर्व में ही एसटी कोटे से रवि मीणा निर्विरोध नियुक्त हो चुकेे थे।
{मतगणना सुबह 8 बजे शिव गौरी वाटिका में शुरू होगी। इसके लिए 15 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक टेबल पर 8 राउंड में 50 मतों की गणना की जाएगी।