169 कांस्टेबलों को मिली पोस्टिंग, 208 पुलिसकर्मी भी इधर-उधर

169 कांस्टेबलों को मिली पोस्टिंग, 208 पुलिसकर्मी भी इधर-उधर

एसपीदीपक भार्गव ने सोमवार को एक आदेश जारी कर 208 कांस्टेबल का तबादला किया है। इनमें हाल ही में प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने पर 169 कांस्टेबल भी शामिल हैं, जिनको पहली बार स्थाई तौर पर फील्ड पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात 20 कांस्टेबल का भी तबादला किया गया है। सोमवार को ही आदेश जारी कर एसपी ने चार उप निरीक्षकों के भी तबादले किए हैं।

इनमें जालोर से आए उप निरीक्षक भीखाराम को सोजत थाने में सैकंड अफसर बनाया गया है, जबकि पुलिस लाइन से उप निरीक्षक मीठालाल को सुमेरपुर करणीदान को कोतवाली में लगाया गया है। उप निरीक्षक हुकम गिरी को रोहट के जैतपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा 16 हैडकांस्टेबल का तबादला थानाें चौकियों में किया गया है। वर्तमान में बगड़ी नगर नाणा थाना में एसएचओ के पद खाली हो गए हैं, जहां भी जल्द ही नियुक्त की जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि जिले में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर वाले कई और थाना प्रभारियों को भी जल्द इधर-उधर किया जाएगा।

post a comment