साेजत अस्पताल में लगाए 16 सीसीटीवी कैमरे
जिले का दूसरा बड़ा अस्पताल अाचार्य रघुनाथ स्मृति जैन राजकीय चिकित्सालय अब कैमरे की नजर में रहेगा।
जिले का दूसरा बड़ा अस्पताल अाचार्य रघुनाथ स्मृति जैन राजकीय चिकित्सालय अब कैमरे की नजर में रहेगा। अस्पताल प्रशासन ने हॉस्पिटल में बढ़ रही लगातार चाेरियाें की घटनाअाें काे राेकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए पूरे हॉस्पिटल में विभिन्न स्थानाें पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं व इसका एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया है, जहां से पूरे परिसर की माॅनिटरिंग की जाएगी तथा संदिग्ध पर कड़ी नजर हाेगी। पिछले दिनाें अस्पताल में उपचार के लिए अाई महिला के बैग से चाेराें ने 60 हजार रुपए की नकदी चुरा ली थी। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर लाेगाें के मन में काफी नाराजगी थी। इस पर अस्पताल प्रशासन ने लगाम लगाने के लिए पूरे हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया।
आए दिन हाे रही थी चाेरियां, कई मरीजाें के गायब हुए माेबाइल व सामान
150 बेड वाले जिले के दूसरे बड़े अस्पताल में लम्बे समय से चाेरी हाे रही थी। मरीजाें के सामान व उनके माेबाइल चाेरी हाेना यहां पर अाम बात हाे गई। इतना ही नहीं अस्पताल में एक चिकित्सक का भी माेबाइल चाेरी हुअा था, जिसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियाें काे भी करते हुए नागरिकाें ने रात्रि के समय पुलिस के गार्ड लगाने, नियमित रूप से गश्त करवाने के साथ अस्पताल परिसर में पुलिस चाैकी स्थापित करने की भी मांग की थी। इस बारे में अस्पताल प्रशासन ने कई बार लिखित व माैखिक रूप से भी कहा, लेकिन पुलिस ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई व सामान की चाेरी का सिलसिला लगातार रूप से जारी रहा। अाखिरकार कुछ दिनाें पहले पास ही के दूदोड़ गांव की महिला भंवरीदेवी सीरवी अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए अाई थी, वाे बरामदे में टेबल पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इसी दाैरान उसके बैग में 60 हजार रुपए चाेराें ने उसके बैग के चीरा लगा कर उसमें से पैसे पार कर दिए। उसका भी अाज दिन तक पता नहीं चला। अाखिरकार, अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए खुद ही सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथाें लिया व हॉस्पिटल की प्रत्येक महत्वपूर्ण जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए।