हाईवे पार कर रही महिला की वाहन से कुचलकर मौत

हाईवे पार कर रही महिला की वाहन से कुचलकर मौत

सोजतथाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चंडावल सरहद में रविवार सुबह किसी वाहन ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया, जबकि हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हुए चालक का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार बगड़ी नगर के देवासियों की ढाणी निवासी टमू देवी देवासी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते वह इधर-उधर घुमती रहती थी। रविवार सुबह चंडावल के निकट हाईवे पार करते समय किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं लग पाया है।

post a comment