स्टाफ को देनी होगी जेब में रखे रुपयों की जानकारी

स्टाफ को देनी होगी जेब में रखे रुपयों की जानकारी

सोजत| ट्रेनमें चलने वाले स्टाफ को जेब में रखे रुपयों की जानकारी देनी होगी। ट्रेनों में यात्रियों के साथ होने वाली अवैध वसूली रोकने के लिए यह आदेश जारी किया है।

नए आदेश के तहत अब ट्रेन के टीटीई से लेकर सफाईकर्मी तक को ट्रेन में सवार होने से पहले अपने कैश की जानकारी एक रजिस्टर में लिखना होगी। रेलवे में अभी तक बुकिंग क्लर्क, रिजर्वेशन क्लर्क के अलावा पार्सल, माल गोदाम के कर्मचारियों आदि पैसे की जानकारी लिखानी होती है।

post a comment