स्कूल से लौट रही छात्राओं से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

स्कूल से लौट रही छात्राओं से मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

सोजत | सोजतथाना क्षेत्र के मंडला गांव के दो युवकों द्वारा स्कूल आते-जाते समय बच्चियों से छेड़छाड़ तंग करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को स्कूल से लौटते वक्त आरोपियों ने स्कूटी गिरा कर छात्राओं से मारपीट की। पुलिस ने मंडला गांव के आरोपी धर्माराम देवासी चैनाराम देवासी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीडि़त छात्राओं के परिजन गुरुवार रात को थाने पहुंचे और इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में रिपोर्ट भी दी है। पुलिस के अनुसार धंधेड़ी गांव की बच्चियां मंडला स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में

पढ़नेके लिए रोजाना आती-जाती है। रास्ते में मंडला निवासी धर्माराम देवासी पुत्र गोकलराम चैनाराम देवासी पुत्र ओगडऱाम देवासी स्कूली छात्राओं को अक्सर परेशान तंग करते हैं और धमकियां देते हैं। डरी सहमी बच्चियों ने आरोपियों की धमकियों के बारे में परिजनों को नहीं बताया। मगर गुरुवार को स्कूल से छुट्टी होने पर घर लौटते समय रास्ते में घात लगा कर खड़े दोनों आरोपियों ने एक स्कूटी पर सवार बच्चियों को नीचे गिरा कर मारपीट भी की। वहां मौजूद अन्य बच्चियों ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पाकर सोजत से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दोनों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। देर रात को पीडि़त बच्चियों के परिजन सोजत थाने में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी।

post a comment