सोजत शहर में शीतला माता का मुख्य मेला कल

सोजत शहर में शीतला माता का मुख्य मेला कल

कस्बे में शीतला माता का मुख्य मेला गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ भरेगा। पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान ने बताया कि इस अवसर पर नगर पालिका की आेर से सभी गेर दलों का स्वागत कर उन्हें ध्वज सौंपा जाएगा। मेले के आयोजन को लेकर नगर पालिका की आेर से माकूल इंतजाम किए गए हैं।

post a comment