सोजत शहर में खुली रहेंगी फैंसी रेडिमेड वस्त्रों की दुकानें
सोजत | त्योहारीसीजन को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की सुविधा के लिए माह की प्रत्येक 28 तारीख को होने वाला अवकाश शुक्रवार को निरस्त रहेगा। अब 28 अप्रैल को सोजत में फैंसी रेडिमेड वस्त्रों की दुकाने खुली रहेगी।