सोजत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दौड़े नागरिक
शहरके 964 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को दूसरे बड़े इवेंट रन फोर सोजत में यहां के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर वर्ग और हर उम्र का बच्चा सोजत को स्वच्छता आेर सुंदरता में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लेकर कदम बढ़ाये। आयोजन को लेकर शहर के पौराणिक इतिहास की वीर गाथा को गा रहा, सोजत दुर्ग की तलहटी में शहरवासी जुड़ना शुरू हो गए। प्रारंभ में किले में मां भवानी की पूजा अर्चना के बाद दुर्ग के दरवाजे के सामने स्थित भगवान गणेश की पूजा अर्चना भी की गई, तत्पश्चात उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी प्रधान गिरिजा राठौड़ ने मैराथन को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया।
सफेदगणवेश के माध्यम दिया शांति का संदेश : इसअवसर पर मैराथन में भाग लेने वाला प्रत्येक नागरिकों ने सफेद गणवेश में आए, सफेद रंग शांति आेर सौहार्द का प्रतिक माना जाता हैं। ऐसे ही शांति पूर्वक वेश में एकदूसरे के साथ सहयोग करते हुए सोजत को विकास के पथ पर आगे बढ़ना के लिए कदम बढ़ाए। मैराथन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग नागरिकों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई। मैराथन कोट का मोहल्ला, चारभुजा मन्दिर चौराहा, धान मण्डी, सब्जी मण्डी, मैन बाजार, सिनेमा हॉल तिराहा, राजपोल गेट होते महावीर सर्किल पहुंचा, जहां पर शहर की आराध्य देवी मां सैजल की 101 दीपक के साथ महा आरती की गई।