सोजत शहरके 964वें स्थापना दिवस के अवसर पर.टीवी अभिनेता लाफ्टर चैम्पियन कुरैशी भी देंगे प्रस्तुति

सोजत शहरके 964वें स्थापना दिवस के अवसर पर.टीवी अभिनेता लाफ्टर चैम्पियन कुरैशी भी देंगे प्रस्तुति

 

शहरके 964वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्ग की तलहटी में रामेलाव तालाब के किनारे एक बार फिर साहित्यकारों कलमकारों का जमावड़ा लगेगा। आयोजन की श्रृंखला के तहत 29 सितंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के जाने माने कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कवि सम्मेलन में फिल्म अभिनेता लाॅफ्टर चैम्पियन अहसान कुरैशी भी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार उदघोषक का जिम्मा वीर रस कवि सिद्घार्थ देवल संभालेंगे। इसके अलावा कवि जगदीश सोलंकी, कुंवर जावेद, गोविंद राठी, सुनील व्यास, मीनू शर्मा, राहुल शर्मा भी प्रस्तुति देंगे। एसडीएमचौधरी प्रधान राठौड़ ने लिया आयोजन स्थल का जायजा :

post a comment