सोजत | शहरके में रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही

सोजत | शहरके में रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही

ऐसे हालात कि मासूम को बचाने मां को तिरपाल ढंककर बचाव करना पड़ा

बारिश के हालात को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित करने के निर्देश किए जारी

जिलेभरमें 24 घंटे से लगातार हो बारिश हो रही है। इस बारिश के बाद एक दिन में 14 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। जिले में नदी-नाले उफान पर होने के कारण 200 से अधिक गांवों का एक-दूसरे से संपर्क कट गया है। तेज बारिश होने के कारण रोहट-जालोर, सांडेराव-आहोर तथा फालना-सादड़ी मेगा हार्इवे बंद हो गया है। बारिश के कारण 100 से अधिक गांवों में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। नदियों में तेज बहाव के कारण नाणा, दूदनी, गुंदोज, जीवंदकला में 9 लोग फंस गए, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया। वहीं अभी तक दो लोगों भी सुरक्षित स्थान पर है, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम ने काम बंद कर दिया। जिले में हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक एनडीआरएफ तथा एक एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। अरावली की पर्वतमाला में तेज बारिश होने और सेई बांध से तेजी से आवक होने से जवाई बांध में एक ही दिन में करीब 10 फीट पानी की आवक हुई है। देर रात तक बांध का जलस्तर 48.60 फीट तक पहुंच गया है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए सोमवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा भी की है। साथ ही जिले के सभी नोडल अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ अलर्ट रहने के निर्देश भी जारी किए है। वहीं रोहट क्षेत्र के जैतपुर, कुलथाना, वायद, गढ़वाड़ा में भारी बारिश हुई। गढ़वाड़ा नदी पुलिया के नीचे से चल रही है।

सोजत शहर में एक इंच बरसा पानी

सोजत | शहरके में रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। शाम 5 बजे तक 21 एमएम बारिश दर्ज की गई। आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश होने से सोजत की लीलड़ी नदी में पानी बहना शुरू हो गया है।

आऊवा में बारिश ने तोड़ा 20 वर्ष का रिकार्ड

आऊवा| स्थानीय गांव में रात 2 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के दौर रविवार को दिनभर जारी रहा, जिसने 20 वर्ष का रिकार्ड तोड़ा। बारिश से क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर गया। क्षेत्र की लीलकी एवं गोगी एवं बड़े नाले उफान पर है। गोगी नदी ने वर्षों बाद अपने पुराना मार्ग से बही। बारिश से क्षेत्र में बने मकानों एवं बस स्टैंड, निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं, गांव का चारों तरफ नदियों में पानी बहने से संपर्क टूट गया और यातायात बाधित रहा। गोगी नदी का पानी सत्याग्रह उद्यान में घुस गया।

गायत्री नगर

सभापति निवास

आदर्श नगर

पाली. रविवार को दिनभर हुई बारिश के चलते बचाव को लेकर कई तरीके अपनाए। लाेर्डियां तालाब पर बच्चे त्रिपाल के नीचे बैठकर बारिश से बचाव किया। फोटो| भास्कर

{ सूरजपोल से कॉलेज की तरफ जाने वाले मार्ग पर घुटनों तक पानी जमा होने से इस मार्ग से दोपहर 4 बजे तक आवाजाही बंद रही। बारिश कम होने के बाद सड़क का पानी कम होने के बाद मार्ग बहाल हुआ।

{ भटवाड़ा पेट्रोल पंप के निकट रीको का नाला अवरुद्ध होने के कारण जोधपुर रोड पर गंदा पानी जमा हो गया, यहां तक कि कच्ची बस्ती भटवाड़ा की कई कॉलोनियों के घरों में पानी जमा हो गया।

{ औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों का रंगीन पानी नालों में प्रवाहित होने के कारण नाले ओवरफ्लो हो गए। साथ ही रंगीन पानी सड़कों पर फैल गया।

{ शहर के नया गांव क्षेत्र की सूर्या कॉलोनी, रजत नगर, सुंदर नगर में भी पानी जमा होने से कीचड़ फैल गया। इन कॉलोनियों में वाहनों के फंसने से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

{ जंगीवाड़ा, पठान कॉलोनी, रामदेव रोड पर भी घुटनों तक पानी का जमाव रहा। यहां तक कि कई घरों में पानी घुसने से लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की।

{ पैकेज कॉलोनी में रहने वाली दिव्यांग महिला प्रीति के घर में पानी घुस गया। दिव्यांग महिला वहां अपनी पुत्री प्रियंका के साथ रहती हैं। महिला ने पार्षद किशोर सोमनानी को फोन पर उन्हें घर से निकालने के लिए मदद मांगी। इस पर पार्षद सोमनानी ने नगर परिषद एईएन सुखदेव चौधरी के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को घर से बाहर निकाला। इसके बाद महिला उसकी पुत्री को सूरजपोल स्थित धर्मशाला पहुंचाया। साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था की।

{ बांडी नदी में तेज बहाव के कारण नगर परिषद ने माइक घूमाकर नदी के निकट बसी कॉलोनियों के लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आकेली ओटे की कच्ची नहर के निकट रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है।

post a comment