सोजत विधानसभा में 46 विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी
केंद्रीयविधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी की अनुशंषा पर क्षेत्र में सांसद स्थानीय कोष से सोजत विधानसभा में कुल 46 विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 2 लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी की गई। ब्लॉक के 13 स्कूलों पोटलिया, गागुड़ा, मंडला, मेव, बासना, खोड़िया, झूपेलाव, बोयल, शिवपुरा, रेंदडी, सुरायता, चंडावल, मुरडावा, गुडा रामसिंह में आईसीटी कंप्यूटर लैब, अटबडा, मेव, गांगुडा, रूपावास में कक्षा कक्ष के लिए 6 लाख, बासना, दोरनडी, रायपुर पोटलिया, धुरासनी स्कूल में 5 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य खोखरा 7 लाख, सांडिया 5 लाख 6 लाख के पांच सार्वजनिक वाचनालय क्रमशः ग्राम पंचायत कुशालपुरा, देवली कलां, निंबेडा कलां बिलावास, चंडावल नगर, सोजत में सरगरा समाज के सभा भवन के लिए 10 लाख 1 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से 675 सोलर लाइटें भी लगाई जा रही हैं। साथ ही एक दर्जन से अधिक गांवों में सीसी सड़क के लिए भी स्वीकृति जारी की गई है। सोजत विधानसभा की ग्राम पंचायतों में 675 सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। 1 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से ये सोलर लाइटें सांसद पीपी चौधरी के प्रयासों से विभिन्न कंपनियों के द्वारा सीएसआर के माध्यम से लगाई जा रही है।