सोजत रोड | कस्बेके रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-पोरबंदर ट्रेन शाम को साढ़े सात बजे पहुंची। यहां पर रेलवे ने घोषणा कर दी कि…
सोजत रोड | कस्बेके रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-पोरबंदर ट्रेन शाम को साढ़े सात बजे पहुंची। यहां पर रेलवे ने घोषणा कर दी कि इस गाड़ी को यहीं पर रद्द किया जाता है। इस पर यात्रियों में रोष छा गया। करीब साढ़े पांच सौ यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया। इस पर आरपीएफ, जीआरपीएफ पुलिस तैनात रही।
बाद में समझाइश कर देर रात साढ़े बारह बजे ट्रेन को अजमेर के लिए रवाना किया गया।
वहीं रिफंड वापस करने की घोषणा के बावजूद यात्री नहीं माने। इस पर यात्रियों को अजमेर के लिए रवाना किया गया।
ट्रेन रद्द करने पर सोजत रोड पर यात्रियों का हंगामा