सोजत | राज्यसरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत कल शुक्रवार एवं आज शहर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोहपूर्वक कक्षा…

सोजत | राज्यसरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत कल शुक्रवार एवं आज शहर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोहपूर्वक कक्षा…

सोजत | राज्यसरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत कल शुक्रवार एव आज शहर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोहपूर्वक कक्षा 9वीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस मौके विधायक आगरी ने बालिकाओं को खूब मन लगा कर पढ़ने राज्य सरकार की आेर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कहीं। इस मौके पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, प्रधानाचार्य भारतसिंह लखावत, अर्चना गुप्ता, राज गुप्ता, चंद्रकांता सोनी, राजेश अग्रवाल, डॉ. तैयब अली आदि उपस्थित थे।

post a comment