सोजत राजकीय कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुए चुनावों में कुल 1371 मतदाताओं में से 1118 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
छात्रसंघचुनावों को लेकर सोमवार को जिले के 8 कॉलेज में शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ। सवेरे 8 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 1 बजे तक चला। इस बार पहला यह मौका होगा, जब मतदान के छह दिन बाद 4 सितंबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा होगी। वहीं बांगड़ कॉलेज में मतदान के दौरान कॉलेज प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई।
वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता व्यवस्था रही। सोजत राजकीय कॉलेज में सोमवार को संपन्न हुए चुनावों में कुल 1371 मतदाताओं में से 1118 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 81.54 प्रतिशत रहा। प्राचार्य पुखराज देपाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण जोशी ने बताया कि मतदान पूर्णतया शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। इधर, चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुबह से ही कड़े इंतजाम किए। किसी भी उपद्रव अथवा बदमाशी की स्थिति को देखते हुए सोजत सर्किल के शिवपुरा सोजत रोड थाना अधिकारियों को मय जाब्ता सोजत बुला लिया गया। इसके अलावा पुलिस लाइन पाली से भी 20 जवानों को बुलाया गया। चुनाव के दौरान मतदान केंद्र से करीब 300-300 मीटर दूर बेरीकेटस लगा दिए गए। इस दौरान कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर सोजत सीओ भोमाराम जाब्ते के साथ तैनात रहे। वहीं एक छोर पर सोजत सीआई सवाईसिंह सोढ़ा दूसरे छोर पर सैकंड ऑफिसर अशोकसिंह चारण मुस्तैद दिखाई दिए। चुनावों को लेकर दोनो राजनैतिक दलों के छात्र संगठन के कार्यकर्ता वोटरों को अपना समर्थन देने की अपील करते नजर आए। शिवपुरा एसएचओ लूणाराम जयपाल सोजत रोड एसएचओ भूटाराम विश्नोई चुनाव के दौरान पूरे परिसर में जवानो के साथ लगातार रूप से गश्त करते रहे।
Sojat city