सोजत राजकीय कॉलेज में सामाजिक सदभाव को लेकर हुई संगोष्ठी

सोजत राजकीय कॉलेज में सामाजिक सदभाव को लेकर हुई संगोष्ठी

सोजत | राजकीयमहाविद्यालय सोजत में गुरुवार को सांप्रदायिक सदभावना सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके प्राचार्य पुखराज देपाल ने कहा कि देश की अखंडता के लिए सांप्रदायिक सौहार्द्र बहुत ही जरूरी है। इसके लिए युवा पीढ़ी को आपस में प्रेम भाव को बढ़ाना होगा।

post a comment