सोजत में 4 लाख के चोरी हुए बैग का नहीं लगा सुराग
शहर में गुरुवार को पाली रोड स्थित एक फोटोकॉपी की दुकान से एक बुजुर्ग का 4 लाख रुपए भरा बैग गायब करने वाले चोरों का शुक्रवार तक पता नहीं चल पाया। इससे शहर के नागरिको में रोष व्याप्त है। ज्ञात रहे कि कि गुरुवार को चांग निवासी पीरूसिंह अपने घर में निर्माण कार्य शादी होने के कारण मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक से 4 लाख निकाले थे। इसके करीब दो घंटे बाद वह फोटोकॉपी की दुकान पर फोटोकॉपी करवाने गया था। वहां पर चोरों ने मौका पाते ही ध्यान भटका कर 4 लाख से भरा बैग उड़ा लिया। बाद में पुलिस ने मौका मुआयना कर नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन चोर तब तक भाग चुके थे। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को बैंक में 15-16 साल का एक संदिग्ध लड़का दिखाई दे रहा है। ऐसा ही संदिग्ध लड़का पीडि़त के साथ फोटोकॉपी की दुकान में आते समय घुसा था, लेकिन पुलिस अभी तक इसकी कोई पहचान नहीं कर पाई